देवप्रयाग: G20 का असर !! निबंध प्रतियोगिता भी पहुंची वैश्विक स्तर पर, यहाँ कॉलेज में छात्र छात्राओं ने रखी जानकारी ग्रुप 20 के बारे में

Ad
ख़बर शेयर करें -

देवप्रयाग: विश्व का कोई घटना क्रम अगर आपके आस पास हो या पड़ोस में हो राज्य या देश में हो तो. शिक्षा में उसका असर पड़ना लाजमी है और यह स्वाभाविक भी है. क्योँकि विश्व के 20 आर्थिक तौर पर शक्तिशाली देशों के प्रतिनिधि आपके राज्य में शिरकत करेंगे.

यही देखने को मिला देवप्रयाग में ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में. ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में शुक्रवार को आइक्यूएसी एवं राजनीति विज्ञान विभाग के विभागीय परिषद के तत्वावधान में ‘जी-20 की महत्ता’ विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया. विभाग प्रभारी अर्चना धपवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं के मध्य इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाने से उनमें रचनात्मकता का विकास होता है,साथ ही छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास के लिए भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आवश्यक है. वर्तमान में भारत को जी-20 की अध्यक्षता करने का ऐतिहासिक शुभ अवसर मिला है. जिसके लिए वैश्विक स्तर पर होने वाली विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों से अवगत होने के लिए महाविद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताएं /गोष्ठियां की जाती रहनी चाहिए. जिससे छात्र-छात्राएं वैश्विक स्तर पर समयानुसार खुद को अपडेट रख सके.

ALSO READ:  (Video) ऋषिकेश : उत्तरकाशी में धराली की आपदा में 2 पहाड़ी युवा  मौत के आगोश से निकल कर ऋषिकेश पहुंचे, बयाँ की खौफनाक दास्तां...जानिये

रिजल्ट-
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नीलम एम. ए. प्रथम सेमेस्टर,
द्वितीय स्थान पर अरविंद सिंह बी. ए. तृतीय वर्ष
एवं तृतीय स्थान पर कुसुम एम. ए. प्रथम सेमेस्टर रही.

Related Articles

हिन्दी English