ED ने रिलायंस अनिल अंबानी समूह की लगभग 1,885 करोड़ रुपये मूल्य की विभिन्न संपत्तियों को कुर्क किया

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार पृथक अनंतिम कुर्की आदेशों के माध्यम से रिलायंस अनिल अंबानी समूह की लगभग 1,885 करोड़ रुपये मूल्य की विभिन्न संपत्तियों को कुर्क किया है. जिनमें बैंक शेष राशि, प्राप्य राशि, गैर-सूचीबद्ध निवेशों में शेयरधारिता तथा अचल संपत्तियाँ शामिल हैं। यह कुर्की रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड/रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड/यस बैंक धोखाधड़ी मामले के साथ-साथ रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड बैंक धोखाधड़ी मामले में की गई है।
कुर्क की गई संपत्तियाँ रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड तथा मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड में शेयरधारिता के रूप में हैं। इसके अतिरिक्त, मैसर्स वैल्यू कॉर्प फाइनेंस एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड के पास उपलब्ध 148 करोड़ रुपये की बैंक शेष राशि तथा 143 करोड़ रुपये मूल्य की प्राप्य राशि को अनंतिम रूप से कुर्क किया गया है। इसके अलावा, रिलायंस समूह के दो वरिष्ठ कर्मचारियों यथा अंगराई सेतुरामन के नाम पर स्थित एक आवासीय भवन के रूप में अचल संपत्ति तथा पुनीत गर्ग की पत्नी के नाम पर शेयर/म्यूचुअल फंड के रूप में चल संपत्ति को भी अनंतिम रूप से कुर्क किया गया है। अब तक इस मामले में कुल कुर्की राशि लगभग 12,000 करोड़ रुपये तक पहुँच चुकी है।



