नई दिल्ली : चुनाव आयोग द्वारा 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) की तारीखों का ऐलान…जानिए कब होगा मतदान

Ad
ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली : चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.

*मिज़ोरम* में 7 नवंबर को एक ही चरण में मतदान करवाया जाएगा.

ALSO READ:  पिथौरागढ़ DM की पहल पर कनार गाँव का घी का स्टाल लगा डीएम कार्यालय में....जानें

*छत्तीसगढ़* में दो चरणों में चुनाव होगा, जिसमें से पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को करवाया जाएगा.

*मध्य प्रदेश* में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा.

ALSO READ:  मुनि की रेती एवं तपोवन में राशन कार्ड सत्यापन कार्य प्रारंभ, अपात्र राशन कार्ड समर्पित करें : DM

*राजस्थान* में एक ही चरण में 23 नवंबर को तथा *तेलंगाना* में भी एक ही चरण में 30 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा.

*सभी पांचों राज्यों में मतगणना, यानी चुनाव परिणाम 3 दिसंबर, 2023 को घोषित किए जाएंगे.*…

Related Articles

हिन्दी English