हरिद्वार : ई रिक्शा का रूट पर चलने से व्यापारियो सहित शहर वासियों मे खुशी की लहर

यातायात व्यवस्था से धर्मनगरी के क्षेत्रवासियों को मिलेगी जाम से निजात

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार : (वेद प्रकाश चौहान)। हरिद्वार धर्मनगरी में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने अपनी अपनी कमर कस ली है। और शहर की व्यवस्था को लेकर ई रिक्शा वाहन चलने वाले के रुट भी बदल दिए है। जिसको लेकर यातायात प्लान से अब शहर वासियों को जाम से झुजना नही पड़ेगा। वहीं ई रिक्शा का रूट पर चलने से व्यापारियो, यात्रियो मे खुशी की लहर दौड गयी है।

ALSO READ:  कोटद्वार: नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी एवं छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

यातायात में परिवर्तन करने पर ई रिक्शा का रूट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक व सीओ यातायात व निरीक्षक की एक आपात बैठक मे ई रिक्शा का अलग अलग रूट होने से अब जाम से जनसाधारण को निजात मिलेगी और लोग को राहत की सांस।

ALSO READ:  (स्वतंत्रता दिवस) संतों ने किया ध्वजारोहण, श्री राम तपस्थली आश्रम ब्रहमपुरी में

यातायात रूट बदलने से व्यापारी भी खुश नजर आ रहे है। वहीं ज्वालापुर, हरिद्वार, कनखल व शिवालिक नगर आदि क्षेत्रो मे नम्बर प्लेट व कलर से हिसाब से ई रिक्शा का संचालन शुरू कर दिया गया है।

Related Articles

हिन्दी English