पौड़ी : उत्तराखण्ड का सपूत हुआ जम्मू और कश्मीर में शहीद, मई महीने में होने वाली थी शादी

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : सैनिक प्रदेश उत्तराखंड का एक और सपूत देश के काम आया आज. देश की रक्षा करते हुए जवान शहीद हो गया. जवान का नाम है अनिल सिंह चौहान. अनिल चौहान 8वीं गढ़वाल रेजीमेंट के जवान थे और पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के लंगूरी गाँव के रहने वाले थे.

ALSO READ:  प्रधानमन्त्री मोदी को दिया आशीर्वाद उत्तराखंड के चारों धामों के पुरोहितों ने, आमंत्रण भी दिया

जम्मू और कश्मीर के राजौरी के मेंढर सेक्टर में पौडी जिले के राइफल मैन अनिल सिंह चौहान शहीद हो गए हैं। चौहान की शहादत की यह खबर सेना की ओर से शहीद के परिजनों को दी गई है। उनका परिवार सैनिक परिवार है. शहीद अनिल पिता ब्रज सिंह चौहान सेना से रिटायर हैं और उनके बड़े भाई भी सेना में हैं। शहीद अनिल चौहान की मई में शादी होने वाली थी लेकिन शहादत की खबर से परिवार और गांव में सदमें में है।

Related Articles

हिन्दी English