ऋषिकेश : बरेली की बुजुर्ग महिला नीलकंठ यात्रा के दौरान बिछुड़ी, बरेली पुलिस से समन्वय कायम कर परिजनों के सुपुर्द की…जानिए कैसे क्या हुआ

ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश एवं थाना सिरौली जनपद बरेली पुलिस के आपसी समन्वय से बुजुर्ग महिला को तत्काल परिजनों के सुपुर्द किया गया. आज दिनांक 22.7.2025 को समय लगभग 19:00 बजे खांड गांव पार्किंग के पास एक बुजुर्ग महिला जो अपना नाम सोनवती पत्नी बीरबल निवासी ग्राम चंदपुरा शिवनगर तहसील आंवला थाना सिरोली जिला बरेली उत्तर प्रदेश बता रही हैं जो अपने गांव एवं अन्य साथियों के साथ ट्रैक्टर से आए थे ट्रैक्टर किसी पार्किंग में खड़ा है तथा आज सभी नीलकंठ दर्शन को गए थे.
बुजुर्ग महिला नीलकंठ से अपने साथियों के साथ बिछड़ गई है और किसी कावड़िया के साथ मोटरसाइकिल में आई है. जिसे मोटरसाइकिल सवार द्वारा खांड गांव पार्किंग में पुलिस बूथ पर छोड़ा गया. जिसे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा थाना कोतवाली में लाकर उक्त बुजुर्ग महिला के परिजनों के बारे में जानकारी करने हेतु वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश को निर्देशित किया गया. जिस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक (SSI) कोतवाली ऋषिकेश द्वारा महिला द्वारा बताए गए पते पर संबंधित थाने सिरौली जनपद बरेली के थानाध्यक्ष से संपर्क किया गया. जिनके द्वारा हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक रामवीर धीमान थाना सिरौली जनपद बरेली को महिला के परिजनों के बारे में जानकारी करने हेतु कहा गया. जिस पर उक्त उपनिरीक्षक द्वारा तत्काल महिला के परिजनों के बारे मैं जानकारी कर सूचित किया और महिला के साथ आए अन्य लोगों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया। जिस पर महिला के साथ आए अन्य लोगों को सूचित किया गया. जो थाना कोतवाली ऋषिकेश में उपस्थित हुए और उक्त बुजुर्ग महिला को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिस पर उक्त बुजुर्ग महिला एवं परिजनों द्वारा ऋषिकेश पुलिस का धन्यवाद किया गया।