कांग्रेस के कार्यकाल में लाभार्थी को 100 में से 15 रुपए पहुंचते थे, अखिलेश लगा चुके हार का चौका:केशव प्रसाद मौर्य

ख़बर शेयर करें -

सुल्तानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ने एक कार्यक्रम के दौरान में कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में 100 में से 15 रुपए लाभार्थी के पास पहुंचते थे और हमारी सरकार में शत-प्रतिशत पैसा लाभार्थियों के पास जा रहा है।

पूर्व की सरकार के कार्यकाल में दलालों की तिजोरी में ज्यादातर पैसा योजनाओं का पहुंचता था। पूरी दुनिया में यह माना जाता है कि जो कुछ कर सकता है, भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकता है। दुनिया के शक्तिशाली देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के पीछे पीछे बड़े कार्यक्रमों में चलते देखे जाते हैं।

ALSO READ:  19 हजार की नौकरी जाएगी, BSNL में छंटनी की तैयारी

यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं । जो लुटेरे और भ्रष्टाचारियों को नियंत्रित करके रखे हुए हैं। केशव मौर्य ने कहा कि जलाशयों पर माफिया कब्जे किए होंगे तो बुलडोजर चलाएंगे गरीब कब्जा किया होगा तो उनके पुनर्वास की कार्यवाही की जाएगी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 2014 में हारे, 2017 में हारे, 2019में हारे और 2022 में हारे। अब तक वे हार का चौका लगा चुके हैं

Related Articles

हिन्दी English