ऋषिकेश : कोतवाली में थाना दिवस के दौरान, २२ फरियादी पहुंचे, मौके पर ही निस्तारण हुआ

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :थाना कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा  थाना दिवस मनाया गया lइस अवसर पर,  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश पीके राणा खुद मौजूद रहे.    सोमवार को  यानी   दिनांक 01.09.2025 को  कोतवाली  ऋषिकेश पुलिस द्वारा कोतवाली परिसर में उच्चाधिकारीगणो के आदेशानुसार फरियादियों के साथ थाना दिवस का आयोजन  किया गया था.   जिसमें करीब 22 फरियादियों द्वारा अपनी-आपनी  समस्या बतायी गयी. जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग सभी वर्गों के थे.  जिनकी समस्या थाने पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा तत्काल का निराकरण किया गया. इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पी के राणा, SSI शिशुपाल सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English