एनकाउंटर के खौफ से बदमाश ने किया कोतवाली में आत्मसमपर्ण, हुआ खुलाशा, घटना CCTV में कैद

ख़बर शेयर करें -

घनश्याम मिश्रा की रिपोर्ट :

देवरिया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के बजाजी गली में बीते 28 मार्च को नकाब पोश बदमाशों ने HDFC बैंक के कर्मचारी को गोली मारकर कैश लूटने का प्रयास किया था| वही बैंक कर्मचारी के साथ चल रहे गार्ड ने भाग रहे बदमास के पैर में गोली मार दी। और लूट की घटना को नाकाम कर दिया। जहा दोनों का इलाज गोरखपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है।

ALSO READ:  अडग अडग अगवाड़ी हिट.......प्रीत बढ़ा, रीत बढ़ा...राष्ट्रीय खेलों के लिए पांडवाज बैंड ने तैयार किया मोटिवेशनल सॉंग श्हल्ला धूम धड़क्काश्

Viral वीडियो में देखिये CCTV घटना ….और बदमाश आत्मसमर्पण करते हुए और पुलिस अधिकारी की प्रतिक्रिया-

पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की CMS संस्था के कस्टोडियन ने ही लूट की घटना के लिए अपने साथियो को अपने पल पल की जानकारी दी। वही एक बदमाश ने अपने एंकाउंटर की डर से सदर कोतवाली मे पहुँच कर आत्म समरपन कर दिया। बदमाशों ने बैंक कर्मी के पेट में गोली मार दिया और कैश लेकर बदमाश भागने लगा ।तभी साथ चल रहे बैंक के गार्ड ने बदमाश के पैर में गोली मार दी । आनन फानन में दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहा बैंक कर्मी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

ALSO READ:  नरेन्द्र नगर थाने में पहला मुक़दमा दर्ज हुआ 2025 का, एक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया की इस घटना में प्रयुक्त मोटसाइकिल और कस्टोडियन समेत दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |

Related Articles

हिन्दी English