नरेन्द्रनगर : कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयासों से सेलुपानी व आमसेरा से खाड़ी बाजार तक के लोगों को बाढ़ से सुरक्षा प्रदान होगी, GO हुआ जारी
नरेन्द्रनगर : कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयासों से सेलुपानी व आमसेरा से खाड़ी बाजार तक के लोगों को बाढ़ से सुरक्षा प्रदान होगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत क्षेत्र के लोगों ने इस पर कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि नरेंद्रनगर विधानसभा के ग्राम सभा थान विडोन के सेलुपानी व आमसेरा से खाड़ी बाजार तक प्रतिवर्ष बरसाती मौसम में बाढ़ आ जाती है। जिस कारण यहां के स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना रहता है। इसके दृष्टिगत कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सिंचाई विभाग को तत्काल उक्त स्थान पर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। जिसके बाद बृहस्पतिवार को शासन ने सेलूपानी व आमसेरा से खाड़ी बाजार तक के भवनों एवं कृषि भूमि को बाढ़ से सुरक्षा प्रदान करने हेतु कार्य योजना के लिए 436.15 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी समेत स्थानीय लोगों उक्त कार्य योजना की स्वीकृति मिलने पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार जताया है.