दो युवा महिला होमगार्ड के कर्तव्य की वजह से मासूम को समय पर उपचार मिला, मिली सबकी तारीफ…जानिए मामला

बागेश्वर : दो युवा महिला होमगार्ड्स की वजह से एक मासूम बच्चे को समय पर उपचार मिल गया. ऐसे में लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. ड्यूटी के दौरान महिला होमगार्डस ने दिया मानवता का परिचय. सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आकर घायल हुए बच्चे को सूझबूझ व त्वरित कार्यवाही करते हुए इलाज हेतु पहुंचाया अस्पताल..दिनांकः 18.02.2024 गोमती पुल के समीप तेज गति से आ रहे अज्ञात बाइक की चपेट में आने से लगभग 11 वर्षीय हर्षित पुत्र प्रमोद घायल हो गया। वह बेहोशी की हालत में था। मौके पर यातायात ड्यूटी में नियुक्त महिला होमगार्ड कोमल मलियाल और हिमानी बिष्ट ने अपनी सूझबूझ से त्वरित कार्यवाही कर घायल को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया* जहां चिकित्सकों द्वारा बच्चे का उपचार किया गयाl उन्होंने बताया कि बच्चे के सिर, कंधा और मुंह में चोट है अब उसकी हालत में सुधार है। महिला होमगार्ड के कार्य की स्थानीय लोगों और परिजनों ने सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।