राज्य निर्माण सेनानी शहीद स्मारक समिति ऋषिकेश के सर्वसहमति से डीएस गुसाईं अध्यक्ष चुने गए

ख़बर शेयर करें -
  • अध्यक्ष का प्रस्ताव युद्धवीर सिंह चौहान तथा अनुमोदन भूतपूर्व कैप्टन बलबीर सिंह नेगी ने किया. अनुमोदन पर सर्व सहमति से डी एस गुसाईं को समिति का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया
  • 10% क्षैतिज आरक्षण को लेकर सरकारी वकीलों द्वारा ठोस पैरवी नहीं होने से राज्य सरकार के प्रति बेहद नाराजगी जाहिर की है
ऋषिकेश: उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों (राज्य आन्दोलनकारी)  की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में हुई.  बैठक में राज्य सरकार द्वारा 10% क्षैतिज आरक्षण जो कि न्यायालय में लंबित है. सरकारी वकीलों द्वारा ठोस पैरवी नहीं होने से राज्य सरकार के प्रति बेहद नाराजगी जाहिर की है. वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने प्रस्ताव पास करवाने के बावजूद भी उसे पर परवी ना करना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. वक्ताओं ने कहा कि सरकार को इस मामले पर तुरंत पहल करनी चाहिए. अन्यथा राज्य निर्माण सेनानी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी.
बैठक में राज्य निर्माण सेनानी शहीद स्मारक ऋषिकेश का चुनाव भी कराया गया. जिसमें सर्व सहमति से डी एस गुसाईं को  समिति का अध्यक्ष चुना गया. अध्यक्ष का प्रस्ताव युद्धवीर सिंह चौहान तथा अनुमोदन भूतपूर्व कैप्टन बलबीर सिंह नेगी ने किया. अनुमोदन पर सर्व सहमति से डी एस गुसाईं को समिति का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया.  इस अवसर पर, बैठक में मुख्य रूप से बलवीर सिंह नेगी गंभीर सिंह मेवाड़ युद्धवीर सिंह चौहान बेताल सिंह धनाई रूकम सिंह पोखरियाल रमेश गॉड राजेंद्र कोठारी सत्य प्रकाश ज़ख्मोला प्रेम सिंह रावत जगदीश प्रसाद भट्ट मायाराम उनियाल गुलाब सिंह रावत चंदन सिंह पवार धर्म सिंह रावत रतनलाल कंडवाल बृजेश डोभाल दिसंबर दत्त डोभाल महादेव रागण  विनोद लाखेड़ा उमेश सिंह नेगी रामेश्वरी चौहान चीता कंडवाल उर्मिला डबराल प्रेमा नेगी सतीश्वरी मनोरी शीला ध्यानी  सुनीता मंगाई मुन्नी ध्यानी शकुंतला नेगी गुड्डी डोभाल कमला पोखरियाल जयंती नेगी रोशनी खारोला सत्तो रंगना रोशनी खारोला सटेश्वरी उनियाल मुन्नी रावत  पूरणा राणा अंजू गैरोला शोभा बिजवान कमला रौतेला सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे…बैठक की अध्यक्षता  बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.

Related Articles

हिन्दी English