डीएम देहरादून से मांग की नशा मुक्त करें ऋषिकेश को, सौंपा ज्ञापन ऋषिकेश पहुंचे पर


ऋषिकेश : गुरूवार को चारों धाम यात्रा पूर्व व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे श्री जिलाधिकारी सविन बंसल से मुलाकात कर चारों धाम यात्रा के दौरान तीर्थ नगरी ऋषिकेश मे अवैध नशे पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाने के संबंध में चर्चा कर. गंगा सेवा रक्षा दल ने सौंपा ज्ञापन।दल के अध्यक्ष पं० नरेंद्र शर्मा ने कहा..तीर्थ नगरी ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रेश्वर नगर ,परशुराम चौक, बनखंडी पीपल का पेड़, जाटव बस्ती रेलवे रोड, हरिद्वार रोड बड़ी सब्जी मंडी, सर्वहारा नगर, एम्स रोड, कृष्णा नगर कॉलोनी, आई डी पी एल, 20 बीघा ,रोडवेज बस स्टैंड ,के आसपास, त्रिवेणी घाट, माया कुंड, नगर के प्रमुख स्थानों पर अवैध रूप से नशे की सामग्री खुलेआम विक्रय की जा रही है. श्रद्धालुओं के समक्ष देवभूमि की छवि को धूमिल होने से बचने के लिए अवैध नशे की बिक्री के रोकथाम हेतु आबकारी विभाग एवं अन्य जिम्मेदार विभागों द्वारा प्रभावी कार्रवाई ना किए जाने से नशा माफियाओ का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। आपसे आग्रह है चारों धाम यात्रा से पूर्व नगर के इन क्षेत्रों में अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने की कृपा करेंगे।इस दौरान, गंगा सेवा रक्षा दल मोहल्ला सुधार समिति वार्ड नंबर 16 के अध्यक्ष चंद्रमोहन तिवारी, वार्ड नंबर 21 दिनेश सिंह राणा, भी उपस्थित रहे।