ऋषिकेश : DRM राजकुमार सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा एक दिन पहले, भारत गौरव ट्रेन का 23 जुलाई को होना है संचालन

ऋषिकेश : योग नगरी रेलवे स्टेशन पहुंचे शनिवार को DRM राजकुमार सिंह इस दौरान उन्होंने 23 जुलाई (रविवार) से चलने वाली भारत गौरव ट्रेन के संचालन से पहले तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म, ट्रैक, टाइमिंग, साफ़ सफाई, तकनीकी बारीकियां जैसे अहम बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा वार्ता की.
रविवार यानी २३ जुलाई से चलने वाली दक्षिण भारत यात्रा स्पेशल ट्रेन बाबात जायजा लिया व् स्टेशन का उनके द्वारा निरक्षण किया. आपको बता दें, भारतीय रेलवे के द्वारा योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव ट्रेन का संचालन 23 जुलाई दोपहर 1:30 मिनट पर क्षेत्रीय विधायक व मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में डॉ प्रेमचंद अग्रवाल हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू भी उपस्थित रहेंगे. आपको बता दें कि यह ट्रेन 18 दिनों में 11 ज्योतिर्लिंग और 3 धाम की यात्रा कराएगी यह ट्रेन. इसका उद्देश्य है भारत गौरव गाड़ियों (थीम आधारित पर्यटन सर्किट गाड़ियां) के माध्यम से भारत और विश्व के लोगों को भारत की संपन्न सांस्कृतिक धरोहर और शानदार ऐतिहासिक स्थानों का प्रदर्शन करना. रेल मंत्रालय ने देश के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थानों को रेल के माध्यम से जोड़कर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए ‘भारत गौरव ट्रेनें’ शुरू की हैं. अब तक, लगभग 22 राज्यों और 04 केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए भारत गौरव ट्रेनों की 26 यात्राएँ संचालित की गई हैं. २३ जुलाई से उत्तराखंड का ऋषिकेश में योग नगरी (YNR) रेलवे स्टेशन से भी जा रही हैं। दो ट्रेन जाएंगी देख में 650 से दूसरे में 300 यात्री रहेंगे। सभी मुरारी बापू के फॉलोअर्स है।