SDO की बोलेरो जीप आई ट्रक के नीचे, चालक की मौत, CCTV में कैद हुई घटना

उत्तर प्रदेश के रामपुर में बड़ा हादसा…लकड़ी के बुरादे से भरा ट्रांबा डिवाइडर तोड़ उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बोलेरो के ऊपर गिरा, बोलेरो सवार व्यक्ति की मौत हो गई, मौके पर पुलिस राहत एवं बचाव कार्य जारी है। कई क्रेन लगाकर ट्रांबा के नीचे से बोलोरो निकाली गई।बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार शहर के मोहल्ला तीतर वाली पाखड़ निवासी फ़िरासत नाम के 60 वर्षीय व्यक्ति की इस सड़क हादसे में मौत हो गई। वह प्रशासनिक गाड़ी के चालक थे। एसडीओ की गाड़ी चलाते थे। बोलेरो एसडीओ की क्षतिग्रस्त हो गई।



