ऋषिकेश : दौड़ा डाला ट्रक को…ड्राइवर ने प्रसाद भरे ट्रक में जब आग लगी दिनदहाड़े, लिया रिस्क और बड़ा नुकसान होने से बचा गया…वीडियो देखिये

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेष : ISBT के पास आज दिनदहाड़े माल से भरे ट्रक में आग लग गई। जैसे ही ड्राइवर को पता चला तुरंत जलते ट्रक की तरफ दौड़ा और ट्रक में से आग बुझाने लग गया और  दौड़ा दौड़ा कर इधर उधर हिलाने लग गया ताकि आग कम पकडे. ड्राइवर का नाम रमेश है. पूजा का सामान और सामिग्री से भरा था ट्रक.

वीडियो—1—-देखिये कैसे दौड़ाया जलता ट्रक ड्राइवर ने-

ड्राइवर ट्रक को खाली जगह दौड़ा कर ले गया और छत में चढ़ कर आग बुझाने लग गया। ताकि कम से कम नुक्सान हो, ड्राइवर ने दिमाग से काम लिया काफी बड़ा नुक्सान होने से बचा लिया.बताया जा रहा है चार धाम यात्रा रुट के लिए प्रसाद से भरा था।अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। तापमान ज्यादा होने से आग तेजी से फैलने लग गयी थी। ऐसे में खुद ड्राइवर ट्रक के छत पर चढ़ा और पानी का पाइप ले कर आग बुझाने लगा। ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा नुक्सान होने से बच गया।ट्रक में लगी आग से बचाया गया।वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर की तारीफ की है.

ALSO READ:  देश भर से पहुंचे पुरुष व महिला बॉडी बिल्डर्स ऋषिकेश, प्रतियोगिता शुरू

वीडियो————2

दमकल विभाग के अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 2 बजे के आसपास दून रोड पर माल से लोड एक ट्रक में अचानक आग लगने से धुआं उठने लगा. सूचना मिलने पर फायर विभाग की टीम ने 20 मिनट में आग पर काबू कर लिया. बताया कि ट्रक के ऊपर गुजर रहे बिजली की तारों की वजह से ट्रक में आग लगी. संभवतया शॉर्ट सर्किट होने से यह हादसा हुआ. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. ट्रक ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रहा था।

ALSO READ:  "भावनाओं के पुष्प" पुस्तक के विमोचन व साहित्य गौरव सम्मान में साहित्यकार जुटे

 

Related Articles

हिन्दी English