इतनी भांग पी ली गोरे (ब्रिटश) ने पहुँच गया हॉस्पिटल….फिर हुआ हॉस्पिटल में भांग तांडव…विडियो देखें
- सैम पेपर नाम है ब्रिटेन के एक इंफ्लुएंसर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी भांग पी बैठा
- फिर पहुंचा सीधे हॉस्पिटल….बोला अब जिंदगी भर नहीं पियूँगा
Sam has a melt down and starts crying when the Indian nurses leave his drip valve undone pic.twitter.com/wNlaTbVlhJ
— Sam Pepper Clips (@SamPepperClips) September 22, 2024
भांग जिसका नाम लेते ही लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. जिसने पी उसका हाल वही जाने फिर….कहते हैं भांग जब चढ़ जाती है पूरी ….फिर हल्के दिल वाला या तो रोता रहता है या फिर हंसता रहता है….ऐसा ही एक मामला सामने आया है. भारत घूमने आए ब्रिटेन के एक इंफ्लुएंसर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी को भांग पीना भारी पड़ गया.सीधे हॉस्पिटल पहुँच गया. फिर रोने लग गया..कई घंटे रोते रहा…होस्प्पितल में नर्सें,डॉक्टर्स आ कर देख कर चले जाते…बोले तो क्या बोलें ? एक्साइटमेंट में भांग पीने वाले इस इंफ्लुएंसर की तबीयत बाद में इतनी बिगड़ गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। सैम ने अब अपनी भारत की ट्रिप बीच में रोक दी है. सैम ने एक और वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उसे अस्पताल के बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है। इसमें वह बुरी तरह से चिल्लाता हुआ दिखता है। मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिले। एक यूजर ने लिखा कि भारत में मिलने वाली खाने-पीने की चीजें सबके लिए नहीं बनी हैं। एक और यूजर ने लिखा कि भांग कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। वहीं, एक यूजर ने उसे सलाह देते हुए लिखा कि अगली बार चाय से ही काम चलाना। सैम एक बुजुर्ग से भांग पीते हुए देखा जा सकता है. जैसे उसने विडियो अपलोड किया है. उसके बाद हॉस्पिटल में तडपता हुआ,डरा हुआ. नर्सों और डॉक्टर्स के सामने डरा हुआ…उनसे बात करते हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन एक बात है, नशा करना सेहत के लिये कभी सही नहीं रहा.