खदरी खड़क मांफ में दो घरों से दो सांप किये रेस्क्यू डा विनोद जुगलान ने

ऋषिकेश : ग्राम सभा खदरी खड़क माफ वार्ड नम्बर 6 में पर्यावरण विद डॉ.विनोद जुगलान ने अलग-अलग घरों से दो साँपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा।वन्यजीव एवं पर्यावरण प्रेमी डॉ जुगलान ने बताया कि पहला साँप मनीष गैरोला के निर्माणाधीन घर से जबकि दूसरा साँप सुन्दर लाल गौड़ के घर से पकड़ा गया।दोनों साँप चेकर्ड किल बैक प्रजाति के हैं।जो प्रो एक्टिव रहते हैं और खतरा भाँपते ही हमला करते हैं।घरों के आसपास झाड़ियां उगने और धान के खेतों से ये साँप कीट एवं शूक्ष्म कीड़े मकोड़े खाने के चक्कर में आबादी तक पहुंच रहे हैं ऐसे में घरों के आसपास साफ सफाई रखें एवं किचन गार्डन में कार्य करते हुए सावधानी बरतें।उन्होंने बताया दोनों साँपों को सुरक्षित प्राकृतिक सुवास में जंगल में छोड़ दिया गया।रेस्क्यू के समय मौके पर अनिल रयाल,मनीष गैरोला,चन्द्र मोहन गौड़,लक्की गौड़,विरोजनी देवी मौजूद रहे।