ऋषिकेश : ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में निकला सात फुट लम्बा सांप, डॉ विनोद जुगलान ने किया रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें -
श्यामपुर/ ऋषिकेश :  ग्राम सभा खदरी खड़क माफ निवासी निवर्तमान क्षेत्र पँचायत सदस्य श्रीकान्त रतूड़ी के खदरी स्थित आवास पर सात फुट लंबा साँप निकल आने से परिजन दहशत में आगये।जहाँ साँप को देखने वालों की भीड़ लग गयी।साँप दिखने की सूचना पाकर जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य एवं वन्यजीव प्रेमी डॉ विनोद जुगलान ने मौके पर पहुँचकर बड़ी मशक्कत के बाद साँप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।उन्होंने बताया कि साँप रेट स्नेक धामन प्रजाति का है जिसकी लंबाई लगभग सात फुट है।साँप के रेस्क्यू किये जाने के बाद रतूड़ी परिवार ने राहत की सांस ली।मौके पर सुनील चंदोला,दिनेश कुलियाल,ओम प्रकाश, आनन्द प्रकाश उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English