नई दिल्ली /देहरादून : भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल को संगठन चुनाव के लिए राष्ट्रीय सह चुनाव अधिकारी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसके लिए डा बंसल ने पार्टी हाईकमान का आभार जताया है. उन्होंने कहा, मुझे जो जिम्मेदारी मेरी पार्टी ने दी है. उसके लिए मैं पार्टी हाईकमान का आभार जताता हूँ. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गयी है उसे मैं पूरी मेहनत से पूरा करूंगा. आपको बता दें, संगठन के चुनाव होने हैं. पार्टी ने इसी के लिए चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की है. उनके साथ अन्य जिन्हें जिम्मेदारी मिली है उनके नाम हैं डॉ. के. लक्ष्मण, राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी, डॉ. राष्ट्रीय सह-चुनाव अधिकारी, रेखा वर्मा और संबित पात्रा को राष्ट्रीय सह चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. डॉ. नरेश बंसल उत्तराखंड के रहने वाले हैं और भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते हैं.