ऋषिकेश : डॉक्टर कौशल कुमार पर लगा इलाज में लापरवाही का आरोप, युवक की मौत, हंगामा, पुलिस के पास पहुंचा मामला…डॉक्टर फरार
ऋषिकेश : ऋषिकेश यूरोलॉजी एंड सर्जिकल सेंटर के डॉक्टर कौशल कुमार पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है जिसकी वजह से युवक की मौत हो गयी.मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. डॉक्टर कौशल कुमार क्लिनिक में ताला लगाकर फरार हो गया है.
दरअसल, देहरादून रोड स्थित नजदीक मॉडर्न स्कूल, ब्यापारसभा मार्ग,देहरादून रोड पर डॉक्टर कौशल की क्लिनिक है “ऋषिकेश यूरोलॉजी एंड सर्जिकल सेंटर” के नाम से. ऐसे में वहां पर मृतक युवक के परिजन ले कर आये पेड़ में दर्द की शिकायत को लेकर. डॉक्टर ने चेक आप के बाद बताय इसका ऑपरेशन होगा. एक दिन बाद ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद पेशाब में दिक्कत आने लगी. डॉक्टर ने बताया डायलसिस करवाना होगा. कोहली हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया है. जहाँ कुछ समय बाद आज दोपहर में युवक की मौत हो गयी. उसके बाद परिजनों ने डॉक्टर के क्लिनिक में हंगामा काट दिया. डॉक्टर के खिलाफ मुर्दाबाद और कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहीँ मृतक सचिन राणा (27 वर्ष) के पिता महावीर सिंह राणा ने शिकायत दी है. राणा परिवार विस्थापित कॉलोनी के रहने वाले हैं.पुलिस मामले में जांच में जुट गयी है. इस दौरान स्थानीय लोगों के अलावा कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला, भाजपा नेता संजीव कुमार समेत सैकड़ों में लोग मौजूद थे.
जब तक गिरफ़्तारी नहीं होती है अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा: रमोला
आक्रोशित लोगों के सामने कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने फ़ोन पर पुलिस अधिकारियों से बात करते हुए मौके से कहाँ जब तक डॉक्टर की गिरफ़्तारी नहीं होती है शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा.