डॉ.जोशी का उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान…अतिथि हमारे संजीवनी का कार्य करते हैं” – यू.के. पंत

ऋषिकेश : आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त प्रवक्ता (संस्कृत), अल्मोड़ा के डॉ. गिरीशचन्द्र जोशी का उत्कृष्ट सेवाओं व शैक्षिक योगदान के लिए भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल एवं बोर्ड परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान ने संयुक्त रूप से जोशी को अंग-वस्त्र पहनाकर एवं मां गंगा का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।

अपने उद्बोधन में डॉ. जोशी ने संस्कृत की महत्ता, भारतीय ज्ञान परंपरा और छात्र जीवन में भाषा संस्कृति के गहन प्रभाव पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया।प्रधानाचार्य यू.के. पंत ने कहा कि “अतिथि हमारे लिए संजीवनी के समान हैं, जिनके सान्निध्य से विद्यार्थियों में ऊर्जा, संस्कार और दिशा का संचार होता है।”विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि ऐसे अनुभवी अतिथियों का आगमन विद्यार्थियों के लिए एक वरदान है, जो उनके व्यक्तित्व विकास और भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।इस अवसर पर आनंदमणि डबराल, कांता प्रसाद देवरानी, दिनेश पांडेय, योगेश प्रसाद देवली, नेहा मालयान, रश्मि गुसाई सहित अन्य स्टाफ एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



