पिथौरागढ़ के डा. गिरधर बोरा अमेरिका में हुए सम्मानित…पूरे एशिया में सबसे कम उम्र के रोबोटिक सर्जन हैं बोरा

पिथौरागढ़ जनपद की डीडीहाट तहसील के जौरासी क्षेत्र के रहने वाले डा. गिरधर सिंह बोरा वर्तमान में पीजीआई चंडीगढ़ में यूरोलोजिस्ट के पद पर तैनात हैं।

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड का एक और लाल ने विश्व में अपनी छाप छोड़ी है. नाम है डा. गिरधर सिंह बोरा. उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं बोरा. पूरे एशिया में सबसे कम उम्र के रोबोटिक सर्जन डा. गिरधर सिंह बोरा को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए इंडियन अमेरिकन यूरोलाजिस्ट एसोसिएशन ने चक्रवर्ती फैलोशिप सम्मान से सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान अमेरिका के न्यू आर्लियंस में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।पिथौरागढ़ जनपद की डीडीहाट तहसील के जौरासी क्षेत्र के रहने वाले डा. गिरधर सिंह बोरा वर्तमान में पीजीआई चंडीगढ़ में यूरोलोजिस्ट के पद पर तैनात हैं। वे पूरे एशिया क्षेत्र में यूरोलोजी के क्षेत्र में सबसे कम उम्र के रोबोटिक सर्जन हैं।

पिछले कुछ वर्षो में उन्होंने रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में बड़ी सफलताएं अर्जित की हैं। उनकी शानदार उपलब्धियों को देखते हुए इंडियन-अमेरिकन यूरोलाजिस्ट एसोसिएशन ने चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिष्ठित चक्रवर्ती फैलोशिप सम्मान के लिए चुना था। उन्हें अमेरिका के न्यू आर्लियंस में आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान दिया गया।

Related Articles

हिन्दी English