डोईवाला: एम्स ऋषिकेश के डॉ. अमित सहरावत ने किया ‘साई सृजन पटल’ के 12वें अंक का विमोचन

Ad
ख़बर शेयर करें -
डोईवाला:  साईं सृजन पटल मासिक पत्रिका के 12वें अंक का विमोचन एम्स ऋषिकेश के कैंसर रोग विशेषज्ञ और सह आचार्य, डॉ. अमित सहरावत ने किया। इस विशेष अवसर पर डॉ. सहरावत ने पत्रिका के निरंतर प्रकाशन का एक वर्ष पूर्ण होने और इस अंक को विशेषांक के रूप में प्रकाशित करने पर संपादकीय टीम को शुभकामनाएं दी।
डॉ. सहरावत ने इस पत्रिका के पहले वर्ष को एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना और कहा, “एक साल पहले जो पत्रिका एक छोटे पौधे की तरह अंकुरित हुई थी, आज वह विशाल वृक्ष बन चुकी है। इसका प्रभाव अब डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से दुनियाभर तक फैल चुका है। यह पत्रिका सिर्फ एक साहित्यिक प्रयास नहीं, बल्कि उत्तराखंड की समृद्ध विरासत को उजागर करने के लिए एक सामाजिक जिम्मेदारी बन चुकी है।” उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि साईं सृजन पटल ने समाज के विभिन्न पहलुओं में अपनी उपस्थिति दर्ज की है।
पत्रिका के संपादक, प्रो. डॉ. के. एल. तलवाड़ ने संपादकीय टीम और लेखकों के संघर्ष और सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि सभी ने मिलकर पत्रिका को इस मुकाम तक पहुंचाया है। प्रो. तलवाड़ ने आगे कहा, “हमने एक वर्ष पहले ‘उत्तराखंड में लेखन और सृजन के लिए सदैव प्रतिबद्ध’ सिद्धांत वाक्य के साथ पत्रिका का प्रकाशन आरंभ किया था। संपादकीय टीम और समस्त हितधारकों के सहयोग से पत्रिका ने एक सफल यात्रा पूरी की है।”
पत्रिका के उपसंपादक, अंकित तिवारी ने इस अवसर पर कहा, “यह यात्रा सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है और हम इसे भविष्य में भी इसी गति से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अंक में हम उत्तराखंड की संस्कृति, साहित्य और कला के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि हमारी धरोहर को संरक्षित किया जा सके और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाया जा सके।” तिवारी ने यह भी बताया कि पत्रिका में नवोदित लेखकों को प्रोत्साहन दिया जाता है और हर अंक उत्तराखंड के परिवेश को समर्पित रहता है।
सह संपादक अमन तलवाड़ ने बताया कि पत्रिका का प्रत्येक अंक वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसके हार्ड कापी का पूरा सेट विशिष्ट पुस्तकालयों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, पत्रिका का ई-संस्करण विमोचन के बाद पाठकों के बीच पहुंचा दिया जाता है।इस अवसर पर डॉ. अमित सहरावत को उनके लेखन सहयोग के लिए ‘लेखक श्री सम्मान’ से भी नवाजा गया।‘साईं सृजन पटल’ के इस अंक का विमोचन न केवल पत्रिका की सफलता को चिह्नित करता है, बल्कि यह उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करने में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कदम स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड के साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में एक नई दिशा को जन्म देगा।कार्यक्रम में नीलम तलवाड़, इंसाइडी क्रियेटिव मीडिया के सीईओ अक्षत तलवाड़ , रोबिन मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English