उत्तरकाशी : यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी -आज भैया दूज के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध मां यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए दोपहर 12 बजकर 9 मिनट श्रदालुओ के लिए बंद कर दिए गए ।आज के उपरांत मां यमुना जी पूजा अर्चना व निवास यमुना जी के शीतकाल प्रवास खुशीमठ (खरसाली ) में किए जा सकेंगे ।

ALSO READ:  UCC में से राज्य सरकार लिविंग रिलेशनशिप और स्थायी निवास वाले बिंदु को संसोधन करे नहीं तो आन्दोलन -राज्य निर्माण सेनानी

 

Related Articles

हिन्दी English