उत्तरकाशी : गगोत्री धाम के कपाट हुए बंद. शीत काल में माँ गंगा मुखीमठ में होगी विराजमान 

कल केदारनाथ और यमुनोत्री धाम कपाट शीतकालीन समय के लिए होंगे बंद

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी : माँ गंगा के कपाट गंगोत्री धाम के कपाट आज 12:01 पर बंद हो चुके है. माँ गंगा की डोली 12:05 पर गंगोत्री धाम से अपने शीतकालीन आवास मुखीमठ के लिए प्रस्थान हुई। अब श्रद्धालु माँ गंगा के दर्शन मुखीमठ में कर सकेंगे।

ALSO READ:  ऋषिकेश : गुरुजनों के सम्मुख नतमस्तक हुए सरस्वती विद्या मंदिर के पुरातन छात्र, साझा किए अनुभव

माँ गंगा कि डोली पदयात्रा करते हुए जांगला से मुखीमठ (मुखवा )में विराजमान होगी. माँ गंगा के दर्शन के लिए पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण गंगोत्री धाम पहुंचे. साथ ही भारतीय सेनिको द्वारा सह सम्मान शहित माँ गंगा कि डोली को मुखीमठ (मुखवा )कि और प्रस्थान किया गया.

ALSO READ:  जम्मू और कश्मीर में पौड़ी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल लविश कुंवर ने वुशु में जीता रजत पदक

गंगोत्री धाम के कपाट विधिविधान से अन्नकूट पर्व पर अभिजीत मुहूर्त पर ठीक 12:01 मिनट पर बंद हो चुके है ।गंगोत्री धाम में अब तक 624451 श्रदालु व् यमनोत्री धाम में 485635 श्रद्धालु कर चुके है.

27 अक्टूबर को श्री केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट होंगे बंद।

Related Articles

हिन्दी English