देहरादून : दून पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र में हुई  चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाली महिला चोरी के आभूषणों के साथ  नोएडा से गिरफ्तार

ललिता कुमारी पत्नी अजय साहनी निवासी ग्राम नोन फारा पो0 नून फारा, थाना जोड़ी जिला मुजफ्फरपुर बिहार। पता - हरिओम का घर, निकट कला ग्राउंड ब्रहमपुरी, थाना पटेलनगर जिला देहरादून, उम्र 26 वर्ष बिहार की रहने वाली है

ख़बर शेयर करें -

 देहरादून : दून पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र में हुई  चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाली महिला चोरी के आभूषणों के साथ  नोएडा से गिरफ्तार.

पुलिस के मुताबिक़,  गिरफ्तार महिला ललिता कुमारी घर में साफ-सफाई का काम करती थी, मौका देखकर लाखों के गहने चुराकर फरार हो गई. दिनांक 10-03-2024 को डी-8 एसजीआरआर आईएमएचएस पटेलनगर द्वारा अपने घर से 07-08 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी होने तथा चोरी की आशंका के संबंध में थाना पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दर्ज कराया गया था। अपने घर में साफ-सफाई का काम करने वाली महिला का नाम ललिता बताया गया है।जिस पर तत्काल पटेल नागर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

ALSO READ:  ऋषिकेश : 12 वर्षीय बालक घाट पर घूमता हुआ मिला पुलिस को,पिता शौकत  खान तो माता का नाम चंद्रा देवी दिल्ली में है गुमशुदगी दर्ज..जानें मामला

पूछताछ में वादी ने बताया कि घटना के बाद महिला को छोड़ दिया गया था, और वह किराए के मकान से भाग गई थी।महिला के बारे में जानकारी कि महिला देहरादून से भागकर नोएडा में रह रही है। पुलिस टीम द्वारा तुरंत नोएडा में एक महिला के पते पर छापेमारी कर ललिता कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार महिला के पास से घटना में लूटे गये आभूषण बरामद कर लिये गये.  गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम है … ललिता कुमारी पत्नी अजय साहनी निवासी ग्राम नोन फारा पो0 नून फारा, थाना जोड़ी जिला मुजफ्फरपुर बिहार। पता – हरिओम का घर, निकट कला ग्राउंड ब्रहमपुरी, थाना पटेलनगर जिला देहरादून, उम्र 26 वर्ष।

Related Articles

हिन्दी English