नाबालिक युवती तथा उसकी सहेली को अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले जाने के प्रकरण फरार चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

- महिला तथा बाल अपराधों के प्रति गम्भीर दून पुलिस
- प्रकरण में शामिल एक अन्य अभियुक्त को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल
देहरादून : दिनांक 16/06/2025 को वादी निवासी रामपुर द्वारा थाना सहसपुर पर आकर 01 प्रार्थना पत्र अपनी नाबालिक पुत्री व उसकी सहेली घर से बिना बताये कही चले जाने तथा मोहित जैन व भारत निषाद पर उन्हें भगाने का शक होने के संबंध में दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सहसपुर धारा 173(2) भा0न्या0सं0 मे अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिक की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये थे। निर्देशों के अनुपालन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26-06-2025 को मुखबीर की सूचना पर अपहर्ता व अभियुक्त मोहित पुत्र तेजराम निवासी ग्राम सिसोरा सिसोरी थाना बण्डा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0 हाल निवासी चोईबस्ती थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र-21 वर्ष, को चोई बस्ती रामपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। प्रकरण में अभियुक्त भारत निषाद पुत्र पाल निवासी लांघा रोड छरबा थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष घटना के बाद से ही लागातार फरार चल रहा था, जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सभी सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक: 13-07-2025 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त भारत निषाद उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर लांघा रोड छरबा से धारा 137(2)/65(1)बीएनएस व 3/4, 5 एल/6 पोक्सो एक्ट मे गिरफ्तार किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
भारत निषाद पुत्र पाल निवासी लांघा रोड छरबा, कोतवाली सहसपुर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष
पुलिस टीम :
1- म0उ0नि0 मोनिका मनराल
2- कानि0 यशपाल सिह चौहान
3- हो0गा0 गिरबीर सिह