डोईवाला पुलिस ने उमेश प्रधान और विक्की कश्यप को किया गिरफ्तार, NBW था जारी
- डोईवाला पुलिस द्वारा प्रचलित अभियान के अन्तर्गत 2 वारण्टी हुए गिरफ्तार
- एक रूडकी का रहने वाला उमेश प्रधान है तो दूसरा देहरादून का विक्की कश्यप
- डोईवाला पुलिस के अनुसार दोनों वांछित चल रहे थे सम्बंधित वाद में
देहरादून : कोतवाली डोईवाला के अंतर्पगत वारण्ट की तामिल के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा अदालत जेएम डोईवाला देहरादून से केस संख्या -11/2023 धारा- 138 NI ACT में वारण्टी उमेश प्रधान पुत्र मंगत राम निवासी, मालिक बाला जी ट्रैवल एण्ड ट्रान्सपोर्ट निवासी 221/1 आदर्श नगर रुडकी हरिद्वार है. दूसरा केस संख्या -73/2020 धारा- 138 NI ACT मे वारण्टी विक्की कश्यप पुत्र प्रकाश कश्यप निवासी डोंकवाला अम्बीवाला देहरादून का एनबीडब्लू (गैर जमानती वारंट) जारी होने पर दोनों वारण्ट की तामिल किये जाने के क्रम में दिनांक 27.10.2024 को उपरोक्त दोनों वारण्टियो को उनके आवास स्थान से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया –
01- उ0नि0 जयवीर सिंह व कानि0 कृष्ण प्रकाश बलूनी
02- उ0नि0 रमन सिंह बिष्ट व कानि0 दिनेश रावत