डोईवाला : देश के नाम कर गए अपना जीवन महज 35 वर्ष की उम्र में जगेंद्र सिंह चौहान, सियाचिन में हुए शहीद 

ख़बर शेयर करें -

डोईवाला : सैनिक प्रदेश का लाल केवल 35 साल की उम्र में देश के नाम कर गया अपनी जिंदगी. उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है देश की रक्षा करते हुए. विश्व में सबसे कठिन जगहों में से एक सियाचिन में शहीद हुए देहरादून जिले के डोईवाला निवासी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान. कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए डोईवाला निवासी जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के भानियावाला के रहने वाले थे चौहान. वर्तमान में वे सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे. उनके पिता सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान भनियावला में रहते हैं. योगेंद्र सिंह चौहान 325 लाइट एडी बटालियन में कार्यरत थे. उनकी माता का नाम विमला देवी है. शहीद की पत्नी का नाम किरण चौहान है. कल रात सेना के द्वारा उनके परिवार को सूचना दी गई उनके शहीद होने की. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शहीद जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर कल शाम या परसों तक डोईवाला पहुंचने की संभावना बताई जा रही है.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य  राहुल कुमार कंबोज ने भेंट की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया,  “सियाचिन ग्लेशियर में लैंड स्लाइडिंग के दौरान चोटिल भानियावाला (डोईवाला) देहरादून निवासी हवलदार जगेन्द्र सिंह चौहान जी माँ भारती की सेवा करते हुए शहीद हो गए। राष्ट्र सेवा में सर्वस्व अर्पित करने वाले वीर जगेन्द्र जी सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेंगे”.

Related Articles

हिन्दी English