डोईवाला :जलमग्न हुए उत्तराखंड और पंजाब के भाई बहनों के साथ खड़े हैं हम, कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दें : गगनदीप सिंह बेदी

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • हम सब उत्तराखंड और पंजाब के भाई बहनों के साथ खड़े हैं कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान अवश्य दें. : गगनदीप सिंह बेदी, सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड सरकार
  •  बैठक में सभी ने माना ऐसे वक्त पर सभी को समाज में आगे आना चाहिए जो भी सहयोग करना चाहिए 

डोईवाला:रविवार को देहरादून के पास डोईवाला में गुरुद्वारा सिंह सभा में एक सर्वदलीय सर्वधर्म लोगों की  बैठक हुई. जिसमें वर्तमान में मौसम के विकराल  मिजाज को लेकर चर्चा हुई. बाढ़ के हालात, लोगों को हो रही परेशानी को लेकर चर्चा की गयी. जिसमें सभी दलों के प्रतिनिधि, संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस अवसर पर गगनदीप सिंह बेदी, सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड सरकार ने कहा, “पंजाब और उत्तराखंड  में जो बाढ़ आ रखी रखी है  उसके विषय में गुरुद्वारा सिंह सभा डोईवाला देहरादून द्वारा एक सर्वदलीय बैठक की गई। उन्हूने सभी से आग्रह करते हुए कहा,   हम सब उत्तराखंड और पंजाब के भाई बहनों के साथ खड़े हैं कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान अवश्य दें. इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोगों में, गुरदीप सिंह प्रधान, छिद्द्र्वाला, साहब सिंह प्रधान, शेरगढ़, इंदरजीत सिंह, हरकमल सिंह, सुरजीत सिंह, अजीत सिंह प्रिंस, गुरसेवक सिंह, अमरजीत सिंह, परमिंदर सिंह बाओ प्रधान, मरखाम ग्रांट, गुरजीत सिंह, प्रधान, जीवन वाला, गुरजीत सिंह प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English