डोईवाला : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया

ख़बर शेयर करें -

डोईवाला : आज डोईवाला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र सिंह मोदी के आठ वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम के आठ वर्ष के कार्यकाल पर प्रकाश डाला।रविवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जहां एक और केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी इंडिपेंडेंट फॉरेन पॉलिसी से अंतर्राष्ट्रीय विपरीत ध्रुवों को साधा है, वहीं दूसरी ओर देश में अंतिम सीढ़ी पर खड़े नागरिक और केंद्र सरकार की दूरी को पाट दिया है। केंद्र सरकार के जनहित के कार्यक्रम जैसे उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, मुद्रा लोन, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, नागरिकों के लिए विभिन्न पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना और भी अनेक योजनाओं का लाभ देश के सामान्य नागरिकों तक पहुंचा है।

अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रेरित स्वच्छता अभियान, योग से निरोग कार्यक्रम,कोरोना संक्रमण काल में लगभग पूरी आबादी का टीकाकरण, देश में युद्ध स्तर पर ऑक्सीजन प्लांटस का निर्माण आयुष्मान कार्ड द्वारा देश के नागरिकों को 5 लाख तक की निशुल्क चिकित्सा जैसे सफल अभियानों की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई है।इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ रमेश पोखिरियाल निशंक ने कहा कि देश की सुरक्षा की बात हो अथवा राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक से मुस्लिम बहनों को न्याय हो या कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति , डिजिटल ट्रांजैक्शन द्वारा भ्रष्टाचार पर रोक, केंद्र ने 8 वर्ष के सेवाकाल में बड़े नीतिगत निर्णय लिए हैं। हम उत्तराखंड के भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिक विशेष तौर पर गौरवान्वित हैं कि ऑल वेदर रोड, बद्रीनाथ केदारनाथ में मास्टर प्लान सहित चारों धामों का विकास कार्य, देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने, केदारनाथ एवं हेमकुंड साहिब में रोपवे की स्थापना, दिल्ली देहरादून कॉरिडोर से दूरी कम करने, डोईवाला में सिपेट की स्थापना ,उत्तराखंड में ड्रोन इंस्टिट्यूट ,मोहंड से ऊपर के जंगलों में मोबाइल टावर लगवाने,कुमाऊं में एम्स की घोषणा, भारत माला प्रोजेक्ट ,ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन सहित उत्तराखंड में 3 नई ट्रेन जैसे अनेकों कार्यों की मॉनिटरिंग स्वयं प्रधानमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी करते हैं केंद्र व राज्य में सम सरकार होने का लाभ निरंतर उत्तराखंड को मिल रहा है।

ALSO READ:  अवैध तरीके से शराब विक्री रोके पुलिस, कांग्रेस का श्यामपुर चौकी में प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

साथ ही केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के प्रतिभावान व्यक्तियों को केंद्रीय मंत्री मंडल एवं केंद्र के उच्च पदों पर स्थापित किया है,यही कारण है कि भाजपा उत्तराखंड ने जनता के आशीर्वाद से लगातार दूसरी बार सरकार गठन कर इतिहास बनाया है।सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर व संचालन जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल व जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।सम्मेलन में राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी, विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला, विधायक सहदेव पुंडीर, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, मेयर अनिता ममगाई आदि ने भी अपने विचार रखे।

ALSO READ:  पूर्व महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत हुए बागी

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री पुष्कर काला, नीरू देवी, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, अरुण मित्तल, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, मण्डल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजकुमार राज, राजेन्द्र मनवाल, अशोक राज पंवार, अनुज गुलेरिया, गणेश रावत, सुखदेव फर्स्वाण, सहित हज़ारो भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English