डोईवाला : राजधानी देहरादून के साथ लगी डोईवाला जैसी हॉट सीट से कांग्रेस ने युवा व् स्थानीय गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary) को टिकट देकर एक बार से फिर से इस विधानसभा सीट में रोचकता पैदा कर दी है. क्योँकि युवा को टिकट देने का मतलब है कुछ भी हो सकता है. युवा चेहरे को देखकर लोगों में एक उम्मीद भी जगती है. गौरव चौधरी ने शुक्रवार को नामांकन किया, चौधरी इस दौरान भूरे रंग की पारम्परिक उत्तराखंडी टोपी में दिखे. उनके चेहरे पर और शारीरिक भाषा विश्वास से भरपूर दिखी. ऐसे में कांग्रेस को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है डोईवाला से. गौरव देहरादून जिला अध्यक्ष भी हैं कांग्रेस से.
वहीँ नामांकन करने के बाद उन्होंने ‘नेशनल वाणी’ से बात करते हुए कहा “स्थानीय जतना की मांग थी स्थानीय ब्यक्ति को टिकट दिया. मुझे मौक़ा दिया गया है विश्वास के साथ कह सकता हूँ हम जीतेंगे. मुझे अपनी डोईवाला की जनता पर भरोसा है। मैं बचपन से इनके बीच रहा हूँ. चौधरी ने कहा मैंने यहाँ की समस्याएं देखी हैं और उनको समझता हूँ, इनका समाधान भी है हमारे पास, अब मौक़ा मिला है तो जनता की सेवा के लिए पीछे नहीं हटूंगा. भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, आप देखिये, भारतीय जनता पार्टी अंतिम दिन तक प्रत्याशी भी तय कर नहीं कर पायी थी. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं उनका क्या हाल हैं. डोईवाला के लिए काम करूँगा. जो भाजपा के नेता नहीं कर पाए हम कर के दिखाएंगे. अगर वे (भाजपा) कहीं एक कमरे में एकत्रित हो गए तो क्या स्थित होगी आप सोचिये, सर फुट्टवल वाली स्थित हो जाएगी. पार्टी में नाराजगी में मसले पर बोलते हुए चौधरी ने कहा परिवार में कहाँ नाराजगी नहीं होती है. सब मान जायेंगे सबको मना लिया जायेगा. सभी पार्टी के लिए काम करेंगे हर एक की अपनी महत्वकांशा होती है राजनीती में, होनी भी चाहिए, ऐसे में अब सभी लोग मिल कर पार्टी के लिए काम करेंगे. मेरी सभी से बात हो गयी है सभी ने मुझे भरोसा दिलाया है सभी लोग मेरे साथ हैं” वहीँ डबल सिंह भंडारी ने भी गौरव चौधरी को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा “हमारे पारिवारिक सम्बन्ध तो हैं ही साथ ही हमने पंचायतों में एक साथ काम किया है, ऐसे में मैं किसी एक विचारधारा के साथ बंध के नहीं रह सकता हूँ. ऐसे में मुझे लगा मुझे गौरव को समर्थन देना चाहिए. गौरव एक भरते हुए युवा नेता हैं और युवाओं की हमें सख्त जरुरत है राजनीती में.”
आपको बता दें इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में मोहित उनियाल को टिकट दिया था बाद में उनकी जगह गौरव चौधरी को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने शाम तक दीप्ति रावत को आगे किया था सुबह होते-होते पूर्व मुख्यमंत्री व् वर्तमान विधायक डोईवाला (Doiwala) से त्रिवेंद्र सिंह रावत समर्थित ब्रज भूषण गैरोला को नामांकन के लिए भेज दिया गया. ऐसे में वे कितना तैयारी कर पाएंगे यह सोचने वाली बात है. अंतिम समय तक प्रत्याशी घोषित न कर पाना कहीं न कहीं जनता के मन में भ्रम जरूर पैदा कर रहा है. राजनीतिक पंडितों की मानें तो, इस बार डोईवाला में कांग्रेस से ज्यादा भाजपा में भीतरघात होने की सम्भावना है. नेगी भी वोट काटेंगे भाजपा के ऐसे में भाजपा के लिए काफी मुश्किल हो सकती है. जीतेन्द्र सिंह नेगी ने भी निर्दलीय नामांकन कर दिया. नेगी भी काफी मजबूत कैंडिडेट माने जा रहे हैं. रजनी किन्नर ने भी डोईवाला से नामांकन किया है.
डोईवाला विधानसभा सीट पर कांग्रेस में टिकट के दावेदारों में पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला पंचायत सदस्य हेमा पुरोहित के साथ मोहित उनियाल भी शामिल थे। कांग्रेस संगठन की ओर से जारी प्रत्याशियों की पहली सूची में डोईवाला से टिकट के दावेदार हीरा सिंह बिष्ट को रायपुर विधानसभा से टिकट दे दिया गया। इसके बाद किसी नए चेहरे को ही डोईवाला सीट पर टिकट मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। सोमवार को कांग्रेस ने इस सीट पर मोहित उनियाल के नाम की घोषणा की थी लेकिन बाद में गौरव चौधरी को टिकट दे दिया गया.
गौरव चौधरी की USP (Unique Selling Proposition)- गौरव चौधरी युवा होने के साथ साथ मृदु भाषी और सौम्य व्यवहार के ब्यक्ति माने जाते हैं. युवा होने के नाते उनके पास एक विजन है. गौरव योजना बद्ध तरीके से काम करना पसंद करते हैं. दिखावा कम काम ज्यादा में यकीन करने वाले ब्यक्ति हैं. स्थानीय निवासी हैं. दूधली रोड पर रहते हैं. नगला ज्वालापुर से के पास. पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता माने जाते हैं. मेहनती हैं और एक टीम को साथ ले जाने में यकीन रखते हैं. संगठन को मजबूती की ओर ले जाने में उनका खास लक्ष रहता है. इससे पहले जब से वे जिला अध्यक्ष बने हैं डोईवाला हो या ऋषिकेश या रायवाला या छिद्दरवाला, या रानी पोखरी दिन रात कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहते थे. इससे एक अच्छे नेता के संकेत मिलते हैं जो एक जनप्रतिनिधि को और परिपक्व बनाने में मदद करता है. बाकी जनता किसे विधानसभा भेजती है 10 मार्च को ऐलान हो जायेगा.