डोईवाला : डोईवाला में कांग्रेस को झटका, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव रहे मनीष यादव ने छोड़ा हाथ का साथ थामा कमल

ख़बर शेयर करें -

डोईवाला : देहरादून से लगता हुआ डोईवाला में कांग्रेस का एक पदाधिकारी छोड़ गया कांग्रेस. नाम है मनीष यादव. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डोईवाला डिग्री कॉलेज व युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव रहे मनीष यादव ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। भानियावाला में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर व भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने भाजपा का पटका पहना कर भाजपा की सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर मनीष यादव ने कांग्रेस के खिलाफ बोलने से तो परहेज किया किया लेकिन हरीश रावत के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली उन्होंने उन पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए अपनी पुत्री को टिकट दिलाने व डोईवाला के युवा नेता मोहित उनियाल के साथ छल करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि गलत टिकट आवंटन के कारण कांग्रेस डोईवाला में बुरी तरह परास्त होगी और भाजपा प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला प्रचंड मतों से विजय होंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की विजय के लिए पूरी ऊर्जा और समर्पित भाव से कार्य करेंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल व संचालन जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने किया।

ALSO READ:  ऋषिकेश : भाजपा ने  मनीष बनवाल का टिकट काटा, हुए बागी, भरा नामांकन निर्दलीय 

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजकुमार, प्रवासी प्रभारी अंजना शर्मा, सीमा कन्याल, प्रदीप नेगी, विक्रम सिंह नेगी, चंद्रभान पाल, जेपी गैरोला, रोहित छेत्री प्रकाश कोठारी, अभिषेक लोधी, गुड्डू मिश्रा, मनोज पाल अमित कंडवाल,मनमोहन नोटियाल, सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English