लक्ष्मण झूला में हाईकोर्ट के अपेक्षानुसार कैलाशानंद मिशन ट्रस्ट के दस्तावेज़ मंदिर समिति को हस्तांतरित

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • उच्च न्यायालय की अपेक्षानुसार कार्य में दिखाई तत्परता: हेमंत द्विवेदी
  • बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की उपस्थिति में‌ ट्रस्ट अधिकारियों ने दस्तावेज  सौंपे
ऋषिकेश:  नैनीताल उच्च न्यायालय के 7 नवंबर के निर्देश के क्रम में कैलाशानंद मिशन ट्रस्ट ने प्रबंधन संबंधित  आवश्यक दस्तावेजों, फाइलों का  पुलिस एवं प्रशासन की उपस्थिति में श्री बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी)  को हस्तांतरण कर दिया  है अब बीकेटीसी बतौर रिसीवर कैलाशानंद ट्रस्ट  मैनेजमेंट तथा व्यवस्थाओंं का संचालन करेगी।बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि  नैनीताल उच्च न्यायालय की अपेक्षाओं के अनुरूप तत्परता के साथ कैलाशनंद मिशन ट्रस्ट व्यवस्थाओंं को संभाल लिया है।कहा कि मंदिर समिति  न्यायालय के निर्देशों को सर्वोपरि रखते हुए प्रक्रियाओं का अनुपालन  कर रही है उन्होंने कहा कि दस्तावेजों के हस्तांतरण के बाद अब आगे की शासकीय एवं धार्मिक व्यवस्थाओं में  अधिक पारदर्शिता आयेगी। बताया कि बीकेटीसी ने कैलाशानंद‌ मिशन ट्रस्ट व्यवस्थाओंं को संभालने हेतु  अपने छ: अधिकारियों कर्मचारियों को भी तैनात कर दिया है।
लक्ष्मण झूला स्थिति श्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर कार्यालय में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/ कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल एवं पुलिस प्रशासन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में छ: से आठ घंटे के विचार विमर्श पश्चात कैलाशानंद ट्रस्ट ने प्रबंधन संबंधित प्रथम चरण के  आवश्यक दस्तावेजों का औपचारिक हस्तांतरण किया इस दौरान समिति के अधिकारियों और संबंधित विभागीय प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया। संपति लेखा, वित्त, कार्मिक व्यवस्था मंदिर विश्राम गृह, गौशाला, औषधालय तथा संबंधित कार्यों संबंधित रजिस्टर, दस्तावेजों की जानकारी देकर बीकेटीसी को हस्तांतरित किया गया। ट्रस्ट की ओर से प्रशासनिक अधिकारी विशालमणि बर्थ्वाल ने दस्तावेज बीकेटीसी को सौपे‌ उसकी जानकारी उन्होंने निवर्तमान रिसीवर राजेश‌ पैन्यूली को दी। निवर्तमान रिसीवर ने  बैठक में बताया कि शेष दस्तावेजों का मंदिर समिति को हस्तांतरण 7 दिसंबर तक कर दिया जायेगा।इसके पश्चात कैलाशानंद ट्रस्ट के कर्मचारियों के साथ बैठक में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी ने व्यवस्थाओंं के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये।बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि  बीकेटीसी द्वारा सभी दस्तावेजों का परीक्षण, अभिलेखीकरण  के पश्चात  रिसीवर का कार्य संभाल लिया है जिसकी सूचना उच्च न्यायालय को भेजी जायेगी।उन्होंने कहा कि  मंदिर समिति सुचारू व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संकल्पित है।इस अवसर पर  निवर्तमान रिसीवर  एडवोकेट राजेश पैन्यूली,प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी,बीकेटीसी विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजन‌ नैथानी, प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़,पटवारी वेदप्रकाश, अतुल डिमरी,विधि सहायक आशुतोष शुक्ला,  विशाल‌ पंवार, संदेश मेहता कुलदीप बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English