सदस्यता अभियान को हल्के में ना लें बल्कि पूरी सजगता से इस कार्य में जुट जाए :प्रदेश संगठन महामंत्री
ऋषिकेश : शनिवार को सदस्यता अभियान के अंतर्गत बूथ कार्यशाला रायवाला मंडल के साहबनगर शक्ति केंद्र के 8 नंबर बूथ में संपन्न कराई गई l जिसमें मुख्य अतिथि माननीय प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार उपस्थित रहे l इस अवसर पर संगठन महात्री ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान को हल्के में ना लें बल्कि पूरी सजगता से इस कार्य में जुट जाए l कार्यकर्ता टोलिया बनाकर के घर-घर संपर्क करें l वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पन्ना प्रमुख को भी अपने साथ अवश्य जोड़ें और उन्हें अपनी टोली का लीडर बनाएं l उन्होंने कहा कि भाजपा कोई पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है और अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़कर हमें अपने परिवार को और बड़ा बनाना है और इसे संगठित रखने का पूरा प्रयास करना है l उन्होंने कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि जब भी जनता से संपर्क करने जाएं तो अपनी भाषा अपने व्यवहार को संयमित रखते हुए कर्तव्य निष्ठा एवं राष्ट्रभक्ति की भावना से कार्य करें l