DM टिहरी ने आरगढ़ गदेरा और सौंग नदी, हटवाल गाँव चेकडैम में किये जा रहे कार्यों की तथा अमृत सरोवर की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली


जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि जल संरक्षण अभियान हेतु ‘भगीरथ एप’ का पोस्टर/बैनर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने, स्रोतों की पहचान और स्रोतों के आसपास सफाई, स्कूल की दीवारों पर वॉल पेंटिंग कर लोगों को जागरूक करने तथा ग्राम प्रधानों को जानकारी देने को कहा। जिलाधिकारी ने आरगढ़ गदेरा और सौंग नदी, हटवाल गाँव चेकडैम में किये जा रहे कार्यों की तथा अमृत सरोवर की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।उप निदेशक जलागम/सदस्य सारा नवीन सिंह बरफवाल ने बताया कि ‘‘धारा मेरा, नौला मेरा, गांव मेरा, प्रयास मेरा‘‘ थीम के साथ आम जन की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु क्रिटीकल जल स्रोतों एवं सहायक नदियों/धाराओं का चिन्हीकरण करने के लिए मोबाईल आधारित ‘‘भगीरथ एप’’ को निर्मित किया गया है। क्यूआर कोड आधारित ‘‘भगीरथ एप’’ के माध्यम से आम जन मानस अपने गॉव के क्रिटीकल जल स्रोतों की सूचना भेज सकते है। उन्होंने बताया कि जनपद मंे 186 जल स्रोत ग्राम्य विकास, वन विभाग, लघु सिंचाई और सिंचाई विभाग द्वारा चिन्हित किए गए है।इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ टिहरी डैम वन प्रभाग-प्रथम संदीपा शर्मा, डीडीओ मो. असलम, डीपीआरओ एम.एम. खान, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई अनूप ड ्यंूडी आदि अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




