DM टिहरी गढ़वाल ने लिया आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा




डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी आयुष अग्रवाल ने चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्थाओं के मध्यनजर भद्रकाली में चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बीआरओ के अधिकारी को भद्रकाली चौराहा पर बने डाइवर्जन के डिजाइन को ठीक करने, ईओ नरेंद्रनगर को पेयजल और शौचालयों की उचित व्यवस्था करने तथा यात्रा के दौरान सुव्यवस्थित यातायात हेतु बैरियर लगाने के निर्देश दिए।खारास्रोत पार्किंग निरीक्षण के दौरान ईओ मुनिकीरेती, तपोवन और नरेंद्रनगर को यात्रा मार्गों पर 15 अप्रैल तक साफ सफाई कर कूड़ा निस्तारित करने तथा निराश्रित पशुओं को गौशाला भेजने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तपोवन में परिवहन चेक पोस्ट पर भारी वाहनों के ग्रीन कार्ड और अन्य वाहनों की ओवरलोडिंग चेकिंग जल्दी जल्दी करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए, और ब्रह्मपुरी एवं भद्रकाली में । गाड़ियों की नियमित रूप से निगरानी करने को कहा ताकि जाम की स्थिति न बने। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन बजरंग सेतु का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, एआरटीओ सतेंद्र राज, बीआरओ अधिकारी सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार नरेंद्रनगर ए.पी. उनियाल, अंकिता जोशी ईओ नगरपालिका मुनि की रेती सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
