डीएम टिहरी ने विकासखंड थौलधार क्षेत्रान्तर्गत आपदा प्रभावित ग्राम पंचायत पलास के पनेथ के विस्थापन को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया


- तहसीलदार ने बताया कि ग्राम पनेथ के 21 परिवारों को विस्थापित किया जाना है, जिसमें से 6 परिवार अभी गांव में ही रह रहे हैं :डीएम
टिहरी: मंगलवार को विकासखंड थौलधार क्षेत्रान्तर्गत आपदा प्रभावित ग्राम पंचायत पलास के पनेथ के विस्थापन को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर, उनका हालचाल जाना। इसके पश्चात पनेथ गांव के विस्थापन को लेकर गांव के समीप ही चिन्हित की गई राजस्व भूमि का मौका मुआयना किया।

तहसीलदार ने बताया कि ग्राम पनेथ के 21 परिवारों को विस्थापित किया जाना है, जिसमें से 6 परिवार अभी गांव में ही रह रहे हैं। इसके तहत प्रथम किश्त जारी कर दी गई है। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा गांव को नई जगह पर विस्थापित किए जाने वाली जगह का समतलीकरण करने तथा बिजली, पानी एवं पैदल मार्ग की व्यवस्था करने की बात कही गई।इस दौरान सुनारगांव-मसेथ मोटर मार्ग पर मसेथ गांव में आपदा से घरों को हो रहे खतरे का जायजा लिया तथा अधिशासी अभियंता लोनिवि को नियमानुसार घरों की सुरक्षात्मक दीवार लगवाने के निर्देश दिए।