ऋषिकेश : वीरभद्र मंदिर पहुँच पूजा की DM सविन बंसल ने, सामने बन रही है बहुमंजिला अवैध बिल्डिंग 15 दिनों के अन्दर होगी ध्वस्त
मंदिर की सम्पति पर अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर भी हुई बात
- जिलाधिकारी देहरादून ने मंदिर में की पूजा लिया आशीर्वाद
- मंदिर के सामने बहुमंजिला ईमारत को ध्वस्त करने की बात कही, हो रखे हैं आदेश
- इस बिल्डिंग को लेकर शहर में तरह तरह की चर्चाएँ तैर रही हैं, विभागों पर भी उठे बड़े बड़े सवाल
- कल्पेश्वर महादेव के भी किये दर्शन, कहा जो भी काम होने हैं एक रिपोर्ट बना कर पेश करें
- मंदिर समिति ने भी सौंपा 10 बिन्दुओं को लेकर ज्ञापन, गंभीरता से सुनी एक एक बात
- आगामी कुम्भ से पहले प्राचीन मंदिर पहुँच, निरिक्षण करना, अहम माना जा रहा है दौरा
- प्राचीन मंदिर धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अहम, आने वाले दिनों में परिणाम सामने आने की उम्मीद
ऋषिकेश :सोमवार को जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल पहुंचे वीरभद्र मंदिर. आगामी कुम्भ मेले से पहले यह उनका अहम दौरा माना जा रहा है. इस दौरान मंदिर परिसर में पहुंचे पर मंदिर समिति की तरफ से उनका स्वागत किया गया. मंदिर समिति से जुड़े लोगों में ऋषिकेश भाजपा के बरिष्ठ नेता और मंदिर समिति से जुड़े कपिल गुप्ता और मंदिर प्रबंधक रघुवीर गिरी महाराज ने उनका स्वागत अभिनंदन किया.
कपिल गुप्ता और प्रबंधक रघुवीर गिरी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया, जिलाधिकारी आये, उन्हूने पूजा अर्चना की. भगवान् भोले शंकर के शिवलिंग के दर्शन किये. हमने उनको एक ज्ञापन सौंपा जिसमें 10 बिंदु मांगें हैं. जिसमें मंदिर का सौन्दर्यकरण और विकास कार्यों को लेकर बजट एलोकेट करने की मांग की गयी है. उम्मीद है वे इसको गंभीरता से लेंगे. क्यूंकि वे ऐसे अधिकारी हैं जो गंभीरता से हर बात को लेते हैं. उन्हूने लगभाग आधा घंटा पूजा अर्चना में बैठ कर अपनी श्रधा ब्यक्त की. उसके बाद वे कल्पेश्वर महादेव के दर्शन करने भी पहुंचे थे. उन्हूने वहीँ पर कहा इसकी एक DPR /रिपोर्ट बना कर शासन को दें. यहाँ बहुत कुछ हो सकता है. साथ ही रम्भा नदी में बारे में भी उन्हूने पूछा. कपिल गुप्ता ने उनको जानकारी दी.
———————————————
मंदिर की ठीक सामने अवैध बहुमंजिला ईमारत होगी 15 दिन के अन्दर ध्स्वत-
वीरभद्र मंदिर के ठीक सामने रम्भा नदी किनारे एक बहुमंजिला ईमारत अर्धनिर्मित है.जिसका निर्माण अभी रुका हुआ है. जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर के अन्दर नंदी के सामने जैसे ही वे पहुंचे, उन्हूने SDM से पूछा इस बिल्डिंग का क्या स्टेटस है ? SDM ने जवाब दिया नाले किनारे स्थित है यह बिल्डिग….कपिल गुप्ता ने टोकते हुए कहा, सर यह नाला नहीं है रम्भा नदी है. इस नदी का अपना इतिहास है, पौराणिक है यह जगह. यह नदी है न कि नाला. फिर जिलाधिकारी ने कहा, इसके आदेश तो हो रखे हैं ध्वस्तीकरण के…..फिर SDM ने कहा सर 15 दिन में हो आयेगा ध्वस्तीकरण. इस दौरान उनके साथ पूरी टीम और मंदिर प्रबंधक रघुवीर गिरी महाराज भी थे. बाकायदा दोनों कपिल गुप्ता और महाराज ने आपत्ति जताई SDM लेवल के जैसे अधिकारी नदी को नाला कह रहे हैं. बहरहाल, जिलाधिकारी के काम करने के स्वभाव से हर अधिकारी और जनता वाकिफ है. जो बोल दिया हो कर रहेगा. मंदिर सौन्दर्यकरण/विकास कार्यों को लेकर एक रिपोर्ट बनाने की बात उन्हूने कही. ताकि क्या किया जा सके, कैसे किया जाए, कितना किया जाए इत्यादि पर गौर कर आगे की कार्रवाही की जा सके. मंदिर की संपत्ति से अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गयी. निरंजनी अखाड़ा, मंदिर समिति के लोग भी इस दौरान मौजूद रहे. मंदिर समिति की तरफ से जिलाधिकारी को तुलसी माला और वीर हनुमान का चित्र भेंट कर किया सम्मान. इस दौरान CDO अभिनव शाह, बिभिन्न विभागों के अधिकारी, मंदिर समिति की तरफ से प्रबंधक रघुवीर गिरी महाराज, कपिल गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे.

–
–





