पौड़ी : DM के निर्देशों पर देवभूमि इंडस्ट्री ग्राम चिनवाडी धुमाकोट में नॉन ओवन पॉलिप्रोपाईलीन बैग यूनिट के उत्पादन पर लगाई रोक

Ad
ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : जिलाधिकारी के निर्देशों पर देवभूमि इंडस्ट्री ग्राम चिनवाडी धुमाकोट में नॉन ओवन पॉलिप्रोपाईलीन बैग यूनिट के उत्पादन पर रोक लगाई

जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान के जनपद को प्लास्टिक मुक्त बनाए जाने के दिशा-निर्देशों के क्रम में आज तहसील धुमाकोट के अंतर्गत देवभूमि इंडस्ट्री ग्राम चिनवाडी, तहसील धुमाकोट में नॉन ओवन पॉलिप्रोपाईलीन बैग बनाए जाने की यूनिट जो शासन की अधिसूचना के अनुसार प्रतिबंधित है, के उत्पादन पर रोक लगाई गई तथा चालान की कार्यवाही तमिल की गई।

ALSO READ:  ऋषिकेश: कांग्रेसियों की हुई बैठक, "25 वर्षों में क्या खोया क्या पाया" विषय पर

चालान की कार्रवाई तथा उत्पादन रोकथाम की टीम में तहसीलदार धुमाकोट यशवीर सिंह, राजस्व निरीक्षक रमेश चंद्र तथा राजस्व उप निरीक्षक पी एस चौहान सहित यूनिट स्वामी भी उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English