उत्तरकाशी : यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू करने का फैसला रविवार को हो सकता है :DM


उत्तरकाशी : जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य ने शनिवार को बड़कोट तहसील के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने जंगलचट्टी, बनास, फूलचट्टी व कृष्णाचट्टी में ध्वस्त यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति का जायजा लिया और एनएच व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़क को युद्धस्तर पर सुचारू करने के निर्देश दिए। बनास में 30 मीटर और कृष्णाचट्टी में लगभग 300 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त है, जिसका कार्य अंतिम चरण में है। डीएम ने कहा कि मौसम और एनएच की रिपोर्ट के आधार पर कल यात्रा शुरू करने का निर्णय होगा, आवश्यकता पड़ने पर घोड़ा-खच्चर से यात्री धाम भेजे जाएंगे।