ऋषिकेश : “दिव्य दिशा इंटरसिटी” का आयोजन होगा 17 और 18 दिसंबर को परमार्थ में, रोटरी क्लब मेरठ, स्टार अंतराष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 3100 की तरफ से, होगा शिक्षा को लेकर चिंतन मंथन

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश: गंगा किनारे प्रसिद्द परमार्थ निकेतन में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर जानकारीदी गयी रोटरी क्लब मेरठ, स्टार रोटरी अंतरराष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 3100 की दो दिवसीय अंतर नगरी सभा दिव्य दिशा इंटरसिटी का आयोजन दिनांक 17 और 18 दिसंबर को होगा.

परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में गंगा घाट पर स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि (अध्यक्ष परमार्थ निकेतन) के सानिध्य में किया जा रहा है. जिसमें रोटरी अंतरराष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 3100 के लगभग 500 रोटेरियन एकत्रित होंगे. इस कार्यक्रम को दिशा और आशीर्वाद देने के लिए स्वयं स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि उपस्थित होकर सभी रोटेरियन का मार्गदर्शन करेंगे. साध्वी भगवती सरस्वती भी अपने विचारों से संबोधित करके सभा की शोभा बढ़ाएंगी. मुख्य अतिथि के तौर पर नेपाल से वरिष्ठ रोटेरियन एवं पूर्व गवर्नर वासुदेव गोलयान (आरआरएफसी जोन 6) एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3100 के मंडल अध्यक्ष डीके शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि के रुप में सभा में उपस्थित रहेंगे.शिक्षा को लेकर अहम मंथन चिंतन होगा रेटेरियन की बीच. कृषि, शिक्षा व् अन्य क्षेत्र में रोटेरियन पहले से काम कर रहे हैं ऐसे में ऋषिकेश का कार्यक्रम काफी कुछ आगे की दिशा व् दशा तय करेगा. एक तरह से रोड मैप दिखाने का काम करेगा रोटेरियन को. वहीँ गंगा के किनारे परमार्थ निकेतन आश्रम में हो रहे इस कार्यक्रम से दूर तक बात जायेगी, ऐसा कहना है परमार्थ निकेतन अध्यक्ष चिदानंद मुनि का.

ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

इस कार्यक्रम के चेयरमैन प्रदीप कुमार सिंह, कार्यक्रम काउंसलर पूर्व मंडल अध्यक्ष हरि गुप्ता, सचिव संजय गोयल, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, मुख्य प्रचारक आशीष धस्माना, पूर्व अध्यक्ष अजय गुप्ता, योगेश अग्रवाल, डॉ राजीव शेखर, अंबर दीक्षित, क्लब अध्यक्ष अतुल गोयल, सचिव अमित गर्ग एवं क्लब के सभी सदस्यों का विशेष प्रयास स्टार्स को नई दिशा प्रदान करेगा. प्रेस वार्ता के दौरान, हरि गुप्ता, इंटरसिटी काउंसलर, प्रीतीश कुमार सिंह, इंटरसिटी चेयरमैन, अजय गुप्ता, इंटरसिटी काउंसलर आदि लोग मौजूद रहे.

ALSO READ:  रायवाला : कुंभकर्ण वध, मेघनाथ वध और सुलोचना सती लीलाओं का मंचन किया 

Related Articles

हिन्दी English