मार्चुला बस दुर्घटना के मृतकों की अंत्येष्टि में शामिल हुए जिलाधिकारी, परिजनों का बांधा ढांढस दी सांत्वना
- धूमाकोट की स्थानीय जनता ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जिलाधिकारी ने हर संभव समाधान का दिया भरोसा
- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अदालीखाल का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान गत दिवस मर्चूला में हुई बस दुर्घटना में शामिल मृतकों की अंत्येष्टि में तहसील धुमाकोट के अन्तर्गत सल्ड महादेव घाट पहुंचकर प्रभावित परिजनों को ढांढस बांधते हुए सांत्वना दी। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन इस दुख की घड़ी में प्रभावितों के साथ खड़ा है। इसके उपरान्त धूमाकोट क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्री की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञाप सौंपा जिसपर जिलाधिकारी ने सकारात्मकता से हर सम्भव सहयोग का भरौसा दिया।इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अदालीखाल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए तैनात कार्मिकों की उपस्थिति की जांच पड़ताल की। उन्होने स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य केन्द्र में तैनान चिकित्सक व सहायक कर्मचारी यदि एमओआईसी की पूर्व स्वीकृति के बगैर अनुपस्थित रहता है तो सम्बंधित के प्रति अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिये हैं। चिकित्सालय में पुरानी विद्युत फिटिंग को देखते हुए जिलाधिकारी ने इसकी प्राथमिकता के अधार पर मरम्मत करवाने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने जिलाधिकारी से स्वास्थ्य केन्द्र की मरम्मत करने के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने की भी बात रखी।मौके पर उप-जिलाधिकारी शालिनी मौर्या, फार्मेसिस्ट मनमोहन सिंह, सीएचओ पूनम श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स नीतू आदि उपस्थित थे।