ऋषिकेश :NH 58 पर कोयल घाटी क्षेत्र में मार्ग एवं नाली निर्माण के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा मंत्री को, जिला अध्यक्ष BJP रविंद्र राणा ने

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :सांगठनिक जिला ऋषिकेश के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र राणा द्वारा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज को NH 58 कोयल घाटी ऋषिकेश क्षेत्र के मार्ग एवं नाली निर्माण के सम्बंध मे ज्ञापन सौंपा l

उपरोक्त विषय को लेकर जिलाध्यक्ष ने निवेदन किया कि ऋषिकेश महाविद्यालय से लेकर त्रिवेणी घाट चौराहे तक NH खंड कार्यालय डोईवाला के अंतर्गत मार्ग के चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण का कार्य पिछले 3 वर्षो से गतिमान है l किंतु खेद है कि यह कार्य इतने समय व्यतीत हो जाने पर भी पूर्ण नहीं हो पाया है l ऋषिकेश मार्ग में डिवाइडर लगाने का भी प्रस्ताव था किंतु यह कार्य भी अभी तक नहीं हो पाया है l यातायात व्यवस्था सुचारु न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं l अभी दीपावली के समय पर भी यहां पर दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जो की बेहद दुखद था l सड़कों के किनारे नालियों का निर्माण न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है l NH खंड कार्यालय डोईवाला के अंतर्गत हो रहे कार्य में अत्यधिक लापरवाही के कारण संगठन व सरकार की अत्यधिक बदनामी हो रही है l उन्होंने कहा कि इस कार्य को लेकर के जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि क्षेत्र की जनता किसी दुर्घटना का शिकार ना हो l तथा मार्ग मैं होने वाली असुविधा का सामना जनता को न करना पड़े l

Related Articles

हिन्दी English