युवक कूदा बैराज में ! आपदा राहत दल और जल पुलिस के जवानों ने CPR देकर बचाई जान

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  गुरूवार को   दोपहर 1:00 बजे लगभग पुलिस चौकी एम्स से जल पुलिस ऋषिकेश त्रिवेणी घाट कों सूचना मिली कि एक युवक बैराज जलाशय में एम्स गेट के सामने डूब रहा है.  सूचना पाकर तुरंत जल पुलिस त्रिवेणी घाट और आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी, हरिद्वार  के जवानों की  टीम मौके पर पहुंची. मौके पर जा कर जवानों ने  देखा  युवक बेहोशी की हालत में है. युवक को पुलिस कर्मचारियों द्वारा सीपीआर दिया गया. सीपीआर देने के बाद युवक को थोड़ा होश  आया. वह कुछ जानकारी देने की हालत में नहीं था.  कैसे पहुंचा, क्योँ गिरा या जान बूझकर गिरा/ कूदा इत्यादि.   पुलिस के जवान   त्रेपन सिंह और चैतन्य त्यागी ने तुरंत CPR दिया.  युवक की किस्मत में बचना लिखा था. उसे एम्बुलेंस के माध्यम से तुरंत उपचार के लिए एम्स पुलिस चौकी कर्मचारियों की मदद से एम्स हॉस्पिटल  पहुंचाया गया है. फिलहाल उपचार जारी  है. शिनाख्त अभी नहीं हो पायी थी. स्थानीय पुलिस जांच में जुट गयी है.
 रेस्क्यू टीम में ये जवान रहे मौजूद.  
  • हेड कांस्टेबल चैतन्य कुमार (जल पुलिस)
  • हेड  का0 त्रेपन  सिंह [आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी, हरिद्वार]
  • हेड कंस्बल- वीरेंद्र कुमार [आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी, हरिद्वार]
  • कांस्टेबल -योगेंद्र  सिंह [आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी, हरिद्वार]

Related Articles

हिन्दी English