चमोली : धुलेट गांव के आपदा प्रभावित परिवारों को विद्यालय में शिफ्ट किया

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

चमोली : नारायणबगड़  का मामला…..पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्राम पंचायत जुनेर के राजस्व ग्राम धुलेट में विगत दिनों से लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण कई मकान भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं। मकानों में दरारें आने से पूरा गांव भय के साए में है।राजस्व टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण करने के बाद तहसीलदार के आदेशानुसार प्रभावित परिवारों को मंगलवार को रैगांव विद्यालय में सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया।पूर्व प्रधान नरेंद्र भंडारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को अस्थायी रूप से रैगांव की दो स्कूलों में स्थानांतरित किया गया है। साथ ही प्रशासन से हुई वार्ता के अनुसार सभी आपदा पीड़ितों को शीघ्र राहत किट और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Related Articles

हिन्दी English