राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुंडिया में चार माह का निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स पूरा करने पर 13 बच्चों को डिप्लोमा प्रदान किए
- सुबह स्कूल के बच्चे इन कंप्यूटर्स में अपनी पढ़ाई करते हैं और इसके बाद गांव के बड़े बच्चे कंप्यूटर कोर्स करने आते हैं
- भाजपा के मंडल महामंत्री रमेश पुंडीर एवं समाजसेवी बृजमोहन ने विद्यालय के विकास के लिए 51000 रुपए की धनराशि विद्यालय को भेंट की
नरेन्द्रनगर : [मनोज रौतेला] सोमवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय #कुंडिया में चार माह का निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स पूरा करने पर 13 बच्चों को #डिप्लोमा प्रदान किए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद चमोली ने इन बच्चों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने बताया कि कुंडिया जैसे #दुर्गम क्षेत्र में बच्चों के लिए #कंप्यूटर #कोर्स करना एक सपने जैसा है। वह बच्चों के इस सपने को पूरा करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि 40 बच्चों ने कंप्यूटर कोर्स के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। चमोली ने बताया कि सामुदायिक सहयोग से विद्यालय में 10 कंप्यूटर लगाए गए है। सुबह स्कूल के बच्चे इन कंप्यूटर्स में अपनी पढ़ाई करते हैं और इसके बाद गांव के बड़े बच्चे कंप्यूटर कोर्स करने आते हैं।इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्नल बलबीर सिंह कब्सूडी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने बच्चों को कंप्यूटर के महत्त्व के बारे में बताया। भाजपा के मंडल महामंत्री रमेश पुंडीर एवं समाजसेवी बृजमोहन ने विद्यालय के विकास के लिए 51000 रुपए की धनराशि विद्यालय को भेंट की। अपने संबोधन में रमेश पुंडीर ने कहा कि गांव में शिक्षक की यह समाज सेवा की एक बेहतरीन मिसाल है और प्रधानाचार्य प्रमोद चमोली के द्वारा हमारे ग्राम सभालोयल प्राथमिक विद्यालय कुंडिया में शिक्षा को उचित स्थान दिया हैं इसी तरह की प्रेरणा हर शिक्षक को लेनी चाहिए। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि बच्चों के सामान्य ज्ञान को देखकर अचंभित रह गए।बच्चों को apical कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर कामायनी बहुगुणा ने डिप्लोमा वितरित किए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सरदार सिंह पुंडीर, संकुल समन्वयक जितेंद्र रावत, दशरथ सिंह पुंडीर, सचेंद्र चौहान, सरस्वती चमोली, अमित, कुमार, गीता रावत, विमला देवी, रेशमा राणा, सोहन सिंह, फोन सिंह, पूर्णानंद बहुगुणा, सरोप सिंह, यशोदा देवी, रतन सिंह, रविन्द्र, अंजू देवी, बासा देवी, अंजना देवी,नीलम, प्रियंका, रजनी, लक्ष्मी, मांसती देवी, प्रीति, रेनू, विजयलक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।