ABVP ऋषिकेश नगर इकाई का पुनर्गठन : दिनेश पैन्यूली नगर अध्यक्ष एवं परमवीर सिंह बने नगर मंत्री



ऋषिकेश : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश नगर इकाई का पुनर्गठन बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी के रूप में विभाग संयोजक आर्यन नामदेव ने कार्यकारिणी की घोषणा की। नगर अध्यक्ष पद पर दिनेश पैन्यूली को पुनर्निर्वाचित किया गया तथा परमवीर सिंह को नूतन नगर मंत्री का दायित्व सौंपा साथ में उपाध्यक्ष हिमांशु पंवार,रोशन पंत, तहसील संयोजक प्रतीक पाल विशु, सह मंत्री सुषमा चौहान, अमन निषाद, प्रकाश पाण्डेय, सोशल मीडिया संयोजक अविरल जोशी, सह सोशल मीडिया सह संयोजक यश काला, मीडिया संयोजक समित कांधिल, सह मीडिया संयोजक हिमांशु भट्ट, सेवा कार्य संयोजक आर्यन पाल, सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक सर्वोदय दीक्षित, सह संयोजक पीयूष पाल, राष्ट्रीय कलमंच संयोजक नव्या विश्नोई, सह संयोजक प्राची, छात्रा कार्य संयोजक वृंदा कौशल,सह संयोजक अश्मिता ध्यानी, खेलो भारत प्रमुख शहर सिंह थापा,खेलो भारत संयोजक सक्षम ध्यानी,आंदोलन अमन पाल,नगर कार्यकारिणी सदस्य शिवम् पाल,सात्विक को प्रमुख दायित्व दिया गया।
घोषणा के दौरान विभाग संगठन मंत्री मनीष राय ने कहा कि नगर इकाई का गठन संगठन की मजबूती का आधार है। विद्यार्थी परिषद का कार्य केवल छात्र राजनीति तक सीमित न होकर राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा की दिशा में भी निरंतर सक्रिय है। उन्होंने बताया कि नई कार्यकारिणी आने वाले सत्र में छात्र हितों, शैक्षिक वातावरण और सामाजिक सरोकारों को केंद्र में रखकर कार्य करेगी।
जिला प्रमुख रामगोपाल रतूड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास और राष्ट्रहित के लिए निरंतर कार्य करता आया है। ऋषिकेश नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने सदैव जनहित और छात्र हित के प्रश्नों पर संघर्ष किया है। नई कार्यकारिणी परिषद की परंपरा को और आगे बढ़ाएगी।नवनिर्वाचित नगर मंत्री परमवीर सिंह ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझ पर जिस प्रकार से विश्वास जताया है मैं पूर्ण रूप से संगठन के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री हरिद्वार मनीष राय,जिला सह संयोजक अक्षत बिजलवान, सक्षम चौहान,नगर विस्तारक मनु प्रताप सिंह,छात्र नेता मयंक भट्ट,अनिरुद्ध शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।