रायवाला : DIG ने दो सिपाहियों को किया सस्पेंड, एक ने कर दी थी फायरिंग, FIR दर्ज

रायवाला : दो सिपाहियों को डाईआजी ने सस्पेंड कर दिया है. सिपाहियों के नाम हैं आशीष कुमार और सुनील कुमार. एक पर तमंचे से फायरिंग करने का मुक़दमा भी दर्ज किया गया है.
डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने सिपाही सुनील कुमार को ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में सस्पेंड किया है. आशीष कुमार को खुद की कार में अवैध देशी तमंचा रखने और उससे फायर करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है. साथ ही उसके खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मुक़दमा भी लिखा गया है. दरोगा योगेंद्र कुमार की तहरीर पर मुक़दमा कायम हुआ है. कुंवर ने कहा पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.